स्थानीय विधायक ने किया एसोसिएट्स प्रतिष्ठान का उद्घाटन।

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार में बुधवार की दोपहर अफरोज आलम एंड एसोसिएट्स प्रतिष्ठान का उद्घाटन वाल्मीकि नगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि अब वाल्मीकि नगर वासियों को जीएसटी, इनकम टैक्स आदि सुविधा लेने हेतु बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जो लोग नियम पूर्वक अपना व्यवसाय करना चाहते हैं, जीएसटी नंबर लेना चाहते हैं। समय से इनकम टैक्स चुकाना चाहते हैं, उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है । आसपास के दुकानदार, व्यवसाय करनेवाले एवम कर्मचारियों ने भी इस प्रतिष्ठान के खुलने से हर्ष व्यक्त किया है। प्रतिष्ठान के डायरेक्टर अफरोज आलम ने बताया कि हमारे इस संस्थान में जीएसटी ,अकाउंटिंग, ऑडिट, इनकम टैक्स रिटर्न, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, टीडीएस, कंपनी रजिस्ट्रेशन, ब्रांड रजिस्ट्रेशन, ट्रेड लाइसेंस, लेबर लाइसेंस, पार्टनरशिप, इंपोर्ट एक्सपोर्ट, कस्टम ड्यूटी आदि कई सुविधाएं आम लोगों को दी जाएगी। सरकारी नियम कानून और गाइड लाइन की जानकारी नहीं होने से कई लोग आगे जाकर परेशानियों के शिकार हो जाते हैं। अब वैसे लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। इस अवसर पर डायरेक्टर अफरोज आलम, रजनीश शाही, उमाकांत प्रसाद गुप्ता ,उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, लड्डू शर्मा, लल्लू सिंह, पिंटू कुमार, उदय नारायण, अजहर मियां सहित भारी संख्या में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।