ग्राम सभा में लिया अहम निर्णय;ग्राम पंचायत देहदला मे संचालित अवैध चिकन- मटन की दुकान पर लगाई स्थाई रोक...

पैसा एक्ट...

ग्राम सभा में लिया अहम निर्णय;ग्राम पंचायत देहदला मे संचालित अवैध चिकन- मटन की दुकान पर लगाई स्थाई रोक...

संजय वाणी, आदिल मकरानी की रिपोट

जोबट�ग्राम पंचायत देहदला में पैसा एक्ट के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में ग्रामीणजनो ने ग्राम देहदला मैं संचालित चिकन- मटन की दुकान चलाये जाने पर आपत्ति दर्ज करवाई है। जिसमे ग्रामीणो ने एक मत के साथ दुकाने बिना किसी ग्रामसभा की अनुमति से खोली गयी है, एवं ग्राम के मुख्य मार्ग पर दुकान होने से अपशिष्ट प्रदार्थो से आस- पास क्षेत्र में गन्दगी व प्रदुषण फेल रहा है। जिससे ग्रामीणजनों में गंभीर बीमारी का भय उत्पन्न हो रहा है। ग्राम देहदला को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए सर्वानुमति से ग्राम पंचायत देहदला में चिकन- मटन की दुकान हटाने का प्रस्ताव पारित किया है।

पत्र के माध्यम से पैसा एक्ट के अंतर्गत क्या लिए निर्णय

समस्त चिकन- मटन विक्रेताओ को पत्र के माध्यम से सूचित किया कि आज से ग्राम पंचायत देहदला के मुख्य मार्ग पर चिकन- मटन की दुकान बंद करने का पेसा एक्ट कानून के तहत निर्णय लिया है। वहीं दुकाने खुली पाए जाने पर ग्रामसभा का उल्लंघन माना जायेगा, एवं किसी भी प्रकार की कार्यवाही होने पर दुकानदार स्वयं जिम्मेदार रहेगा।