सड़क में दुकान, राहगीर परेशान

गोंडा।कस्बा व बाजार इटियाथोक इन दिनों अतिक्रमण से कराह रहा है। चौक बाजार के भीतर की सड़क की कौन कहे मुख्य मार्ग पर दुकानदारों का कब्जा हो गया है। अतिक्रमण से त्रस्त जनता की ओर प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है।काफी समय से अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलने से फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के भी हौसले बुलंद हैं।

संपर्क मार्गों पर पड़ी है भवन निर्माण सामग्री

कस्बे से जुड़े मुख्य संपर्क मार्ग बाबागंज रोड व गोंडा- बलरामपुर हाइवे पर वर्तमान समय में भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओं का कब्जा है।यह दुकानदार रोड किनारे तक मोरंग, ईंटें, गिट्टी व बालू आदि जमा करवा देते हैं।वाहनों के आवागमन से यह पूरे सड़क पर फैल जाता है।जो कि हादसों का सबब बनता है और राहगीर रोजाना चोटिल हो रहे हैं। बाबागंज मार्ग पर रहने वाले कुछ लोगों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर ने बताया,कि यहां के ज्यादातर दुकानदारों के पास अपने खुद के गोदाम नहीं हैं।यह लोग रोड किनारे अपना सामान ट्रकों से गिरवा देते हैं।

ठेले वाले भी बने राह का रोड़ा

स्टेशन रोड ठेले वालों से अछूता नहीं है।कई ठेले वाले रोड पर परमानेंट कब्जा जमा रखा है।सुबह से लेकर देर रात तक यह सड़क किनारे जमे रहते हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई ना होने से इनके हौसले और भी बुलंद हैं।

नही होता है अभियान का असर

प्रशासन की ओर से चलाए जाने वाले अतिक्रमण अभियान का असर भी एक या दो दिन ही रहता है। प्रशासन जब भी अभियान चलाता है तो दुकानदार अपनी दुकानें समेट लेते हैं। अभियान के बंद होते ही इनकी दुकानें फिर से सज जाती हैं। इससे इन समस्याओं से निजात मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।