जांबाज जवानो के बीच 65वी वाहिनी केरिपुबल के मुख्यालय तुलसी बाराडेरा में लोहड़ी का कार्यक्रम रखा गया

रायपुर । केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की मुख्यालय / 65 वाहिनी द्वारा कमाण्डेन्ट श्री विजय कुमार सिंह व श्रीमती गीता विजय सिंह एवं श्री प्रभाकर उपाध्याय वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह उप. कमा., श्री डेनियल.एल. उप कमा. एवं श्री पी०भैरवानाथन उपकमा. व वाहिनी के अन्य उपस्थित अधिकारी व जवानो के बीच लोहडी के त्यौहार का आयोजन किया गया जिसमे महोदया श्रीमती गीता विजय सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ पूजा अर्चना व लोहडी जलाकर किया गया जिसमे कमाण्डेन्ट महोदय द्वारा लोहडी के बारे मे विस्तार से बताया गया जो कि मुख्यतः पंजाब का त्यौहार होने के बावजूद हम सब एक ही धर्म से सम्बन्ध रखते है वो है भारतीय एकता, अखण्डता व सम्प्रभुता है इसीलिये हम सब मिलकर इस त्यौहार को धूमधाम व गाने बजाने के साथ मनाते है। यह सामान्यतः एक फसल का त्यौहार है जो सर्दियों के अंत का प्रतीक है। जब पंजाब में रबी कि फसल कि कटाई होती है तब लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता है ।

उक्त कार्यक्रम में सभी अधिकारी द्वारा जवानो को मिठाई खिलाकर लोहड़ी पर्व कि शुभकामनाये दी एवं कमाण्डेन्ट महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानीय महिलाओं बच्चों एवं जवानों को शुभकामनायें देकर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया ।