नया रायपुर में स्कूल बस हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

रायपुर। नया रायपुर क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस में सवार आया के सिर में चोट आई है, जबकि बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय अधिकांश बच्चों को पहले ही सुरक्षित उतारा जा चुका था, जिससे किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चेरिया, थाना राखी, जिला रायपुर निवासी बस चालक पेशे से ड्राइवरी का काम करता है और वह आदर्श इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-30, नया रायपुर की स्कूल बस क्रमांक CG04MT 9527 का संचालन करता है। शुक्रवार दिनांक 24 जनवरी 2026 को वह स्कूल के बच्चों को लेकर बस में आया पुष्पा बाई साहू और कंडक्टर जानू विश्वकर्मा के साथ रवाना हुआ था।पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर मध्य जोन में समीक्षा बैठक बताया गया कि कुछ बच्चों को आरंग में सुरक्षित छोड़ने के बाद बस अन्य बच्चों को छोड़ने के लिए रायपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब 1.30 बजे श्रीराम तिराहा के पास रायपुर की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक CG04HV 6595 के चालक ने तेज गति और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूल बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान बस में मौजूद आया पुष्पा बाई साहू के सिर में चोट आई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस चालक और कंडक्टर ने तत्काल स्थिति को संभालते हुए बच्चों को सुरक्षित रखा और घायल आया को प्राथमिक सहायता दिलाने की व्यवस्था की। घटना के प्रत्यक्षदर्शी आया पुष्पा बाई साहू और कंडक्टर जानू विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रक चालक अत्यधिक तेज रफ्तार में था और उसने लापरवाही से बस को टक्कर मारी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। सौभाग्य से बच्चों को गंभीर चोट नहीं आई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों की जांच की। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद अभिभावकों में भी चिंता का माहौल देखा गया है और स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।