गन्ना लदे ट्रक के नीचे आने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

गोंडा। इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव रानी जोत निवासी मोहर्रम अली के पुत्र बाबू व पौत्र राज मोहम्मद की गन्ने से भरे ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई।खबर है, वह बाइक से गांव लौट रहा था। बताया गया कि सामने से आ रहे गन्ना लदे ट्रक के पहिये उसके ऊपर से होकर निकल गए। हादसे में पत्नी सईफुन निशा के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के गांव रानी जोत निवासी बाबू (28) पुत्र मोहर्रम अली खेती-बाड़ी करता था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो रविवार सायं बाबू इटियाथोक बाजार से वापस अपने घर की तरफ लौट रहा था कि रास्ते में बाबागंज मुख्य मार्ग पर परसिया गांव के पास गन्ने से भरे ट्रक के चपेट में आकर पहिये के नीचे आ गया। इसके चलते उसकी व पांच वर्षीय बेटे राज मोहम्मद की कुचलने से मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने थाने पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों का पंचनामा कराया। बाइक पर सवार पत्नी सईफुन निशा भी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है।बेटे व पति का शव देखकर पत्नी सईफुन निशा दहाड़े मारकर रोने लगी।बिलखते हुए बोली कि भगवान ने हमसे कौन से जुर्म की सजा दी।उन्हें देखकर आसपास खड़े लोगों की आंखें भी नम हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं गन्ना लदे ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है,चालक मौका पाकर मौके से फरार होने में सफल रहा।