*हुआ बावरा पैदल पथ पर श्याम की भक्ति पाने को..!!!* *शक्ति देना बाबा आपने ऐसे एक दीवाने को..!!!*

रायबरेली ।प्रिय श्याम भक्तो बड़े ही हर्ष और गर्व की बात है। कि 25 दिसम्बर 2022 को प्रयागराज से श्री खाटू श्याम बाबा मंदिर के लिए एक नव युवक श्री राहुल गुप्ता जी ने 1300 किलो मीटर की पैदल यात्रा करते हुवे श्री खाटू श्याम बाबा के दर्शन को निकल पड़े हैं जिनका विश्राम अहियारायपुर रायबरेली में श्री श्री मां शीतला माता मंदिर में हुआ है भक्तों की जानकारी के लिए यह बता दिया जा रहा कि मंदिर के प्रांगण में श्री खाटू श्याम जी के मंदिर का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है ये बड़े ही सौभाग्य की बात है ऐसे भक्तो के चरण हमारे यहां पड़े और हमे उनकी सेवा का अवसर प्राप्त हुआ आगे की यात्रा वो कल सुबह 7:30 से यात्रा प्रारम्भ करेंगे और बछरावा से निगोहा,मोहनलाल गंज के रास्ते लखनऊ पहुचेंगे आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी के माध्यम से जहां भी जो व्यवस्था हो सके रात्रि उनके रुकने की आप सभी उनको उपलब्ध कराए ये एक सच्चे श्याम प्रेमी है इनकी सेवा सभी श्याम प्रेमियों का कर्तव्य है।।