निघासन,पुलिस ने 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

निघासन खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध शराब के निष्कर्षण व विक्री के विरूद्ध अभियान के तहत प्र0नि0 थाना निघासन अरूण कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर अवैध कच्ची शराब बेचने जा रहे अभियुक्तगण 1. रिंकू पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम पुरैना कोतवाली निघासन खीरी 2. रामसागर पुत्र राममिलन 3. नरपत पुत्र कल्लूराम निवासीगण ग्राम चखरा कोतवाली निघासन खीरी 4. मुन्ना पुत्र सोहन निवासी ग्राम बल्देवपुरवा मजरा चखरा कोतवाली निघासन खीरी* को थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण उपरोक्त अवैध शराब की विक्री करने जा रहे थे। अभियुक्तों से चार प्लास्टिक की पिपियों में करीब 10-10 लीटर कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी हुई है। अभियुक्तगण के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

*अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग विवरण ?*
1.मु0अ0सं0 06/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम रिंकू पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम पुरैना कोतवाली निघासन खीरी
2.मु0अ0सं0 07/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम रामसागर पुत्र राममिलन निवासी ग्राम चखरा कोतवाली निघासन खीरी
3.मु0अ0सं0 08/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम नरपत पुत्र कल्लूराम निवासी ग्राम चखरा कोतवाली निघासन खीरी
4. मु0अ0सं0 09/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम मुन्ना पुत्र सोहन निवासी ग्राम बल्देवपुरवा मजरा चखरा कोतवाली निघासन खीरी

*अभियुक्तगण से बरामदगी विवरण ?*
04 अदद प्लास्टिक की पिपिया में कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
-
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण ?*
*टीम-A*
1. व0उ0नि0 राम मिलन यादव कोतवाली निघासन
2. का0 छत्रपाल कोतवाली निघासन
3. का0 पोरल बंसला कोतवाली निघासन
*टीम-B*
1. उ0नि0 मौ0 जुबैर अहमद कोतवाली निघासन
2. हे0का0 विकास पवार कोतवाली निघासन
3. का0 राहुल कुमार कोतवाली निघासन