चंदौली- चकिया, अवैध खनन की बालू से एसडीएम आवास परिसर में हो रहा निर्माण कार्य

चंदौली- चकिया,एसडीएम आवास परिसर में नगर पंचायत द्वारा बिना टेंडर कराए ही मनमाने तरीके से कौड़िहार गांव में स्थित कर्मनाशा नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र की बालू से निर्माण कार्य कराया जा रहा है | स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के चलते खनन माफियाओं का धंधा जोरो से फल-फूल रहा है| शासन द्वारा खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के जारी निर्देशों के बावजूद उप जिलाधिकारी आवास परिसर में अवैध खनन की बालू से कराया जा रहा पाथवे और पार्क का कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है। एसडीएम आवास परिसर में अब तक कर्मनाशा नदी से अवैध खनन का चार ट्रैक्टर ट्राली बालू गिराया जा चुका है|हौसला बुलन्द खनन माफिया परिसर में बालू गिराने की आड़ में धन्नीपुर गांव में भी तस्करी के लिए बालू का स्टाक बना रहे हैं|इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि अवैध खनन की गयी बालू से उपजिलाधिकारी आवास परिसर में कराये जा रहे बिना टेण्डर के कार्य की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी|