जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने ई0वी0एम0 वेयरहाउस में डबल लॉक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, सशस्त्र बल की तैनाती, अग्निशमन उपकरणों आदि का किया निरीक्षण

संवाददाता-अखलेश लवानिया(हाथरस)

हाथरस:: जिला निर्वाचन अधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि से डबल लॉक सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, सशस्त्र बल की तैनाती, अग्निशमन उपकरणों का अधिष्ठापन आदि को परखा गोदाम में रखी बीयू/सीयू तथा वीवीपैट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा तथा गोदाम में लगी सिक्योरिटी को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए उन्होंने वेयर हाउस में साफ-सफाई करने तथा सभी मूलभूत आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिये निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डॉ0 बसंत अग्रवाल, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट शिव सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी सुबोध जोशी आदि उपस्थित रहे।