तीन दिवसीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इटियाथोक,गोंडा।पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला का आयोजन नवीन चंद्र तिवारी स्मारक महाविद्यालय मे बुधवार को हुआ।कार्यशाला मे प्राथमिक स्तर के प्रति विद्यालय एक शिक्षकों को नोडल नामित करते हुए प्रशिक्षित किया गया। जिसमें संख्या ज्ञान, क्रमबद्धता,चरणबद्धता,संख्या बॉक्स,अंको का कीडा, पपेट् निर्माण, घूमती चकरी,जोड़ की अवधारणा, झरोखे मे अक्षर,अंको की मशीन जैसे टीएलएम का निर्माण करना सिखाया गया। कार्यशाला के समापन पर बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया,कि टीएलएम की सहायता से बच्चों को सिखाना आसान होता है,इसलिए आप सभी अपने विद्यालयों मे जाकर टीएलएम बनाकर शिक्षण कार्य करें।कार्यशाला मे सुधा,रिचा,सुषमा,शार्दूल,उमाशंकर, विनोद,संदीप,ज्ञान प्रकाश, युनुस,वैभव मौजूद रहे।संदर्भ दाता के रूप मे राम अचल, शौनक शुक्ला, संदेश वर्मा, दिलीप वर्मा,सोनू भारती रहे।