खोला गया पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाइंट

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

वाल्मीकि ईको टूरिज्म में एक नया अध्याय जुड़ा। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में घूमने आनेवाले पर्यटक अब सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी का आनंद ले सकेंगे। इसे टाइगर इस स्कल्चर नाम दिया गया है। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक बिहार, प्रभात कुमार गुप्ता ने उपरी शिविर तीन नंबर पहाड़ स्थित फोर फ्लेट के सामने इको टूरिज्म परिसर में सोमवार की शाम को फीता काटकर विधिवत रुप से उद्घाटन किया गया।

बताते चलें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इस इस कल्चर को वीटीआर को प्रदान किया गया है ।

इस अवसर पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ नेशामणि, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बेतिया के शाखा प्रबंधक सतीश कुमार एवं वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह समेत कई वनकर्मी उपस्थित थे।