बहराइच:विधायक प्रतिनिधि के फीता काटते ही रुक गया छह किलोमीटर मुख्य सड़क के नवीनीकरण का कार्य काम छोड़ भागे ठेकेदार, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत

बहराइच:मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत पिछले कई वर्षों से जर्जर व धूल भरी गिरिजापुरी पेट्रोलपम्प से लेकर बिछिया होते हुए आम्बा तक छह किलोमीटर की सड़क के नवीनीकरण का कार्य शुरू होते ही रुक गया। कार्य इसी महीने की शुरुआत में गिरिजापुरी पेट्रोलपम्प से शुरू हुआ तो क्षेत्रिय लोगों के खुशी का ठिकाना न रहा। लेकिन करीब 500 मीटर तक कार्य चलने के एक सप्ताह पूर्व बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने फीता काटकर नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया। लेकिन उद्घाटन के बाद से ही सड़क मरम्मत का कार्य रुक गया। वर्षों बाद बन रही सड़क का कार्य शुरू होते ही रुक जाने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में मायूसी छा गईं। लोगों में चर्चा थी कि वन विभाग द्वारा कार्य रुकवाया गया है जिसको लेकर डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि उनके द्वारा 24 घण्टे में ही कार्य को मंजूरी दे दी गई थी। जिसके बाद अवर अभियंता बृजेश प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्लांट में खराबी हो गई है एक दो दिनों में कार्य पुनः शुरू हो जाएगा। लेकिन देखते ही देखते एक सप्ताह से ऊपर हो गया जिससे लोगों में अब सड़क के नवीनीकरण कार्य को लेकर निराशा होने लगी है। लोगों के पहले की तरह धूल भरे जर्जर मार्ग पर हिचकोलों खाते हुए सम्पर्क करना पड़ रहा है। रविवार को राजस्व ग्राम भवानीपुर में सुशासन दिवस चौपाल आयोजन के दौरान जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने सड़क समस्या रखते हुए वर्षों बाद सुजौली-बहराइच व लखमीपुर को जोड़ने वाली गिरिजापुरी-आम्बा की छह किलोमीटर मार्ग के हो रहे नवीनीकरण का कार्य रुक जाने व अब तक हुए नवीनीकरण कार्य में मानक को अनदेखी कर घटिया कार्य की शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने जल्द ही सड़क नवीनीकरण का कार्य शुरू होने का आश्वासन लोगों को दिया है।