निकाय चुनाव लोकसभा का सेमीफाइनल,भाजपा के विपरीत चल रही बयार,मजबूती से डटें सपा कार्यकर्ता महबूब अली

बरेली नगर निकाय चुनाव प्रभारी महबूब अली लोकलेखा समिति के दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद लखनऊ जाते वक्त रास्ते मे बरेली रूके।यहां सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप और नि. महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी ने कार्यकर्ताओं के साथ उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।स्वागत करने पहुंचे सपा नेताओं से विधायक महबूब अली ने निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों और रणनीति की जानकारी ली और उन्हे चुनाव मे मजबूती के साथ डटने की अपील की।उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है और इस चुनाव मे सपा कार्यकर्ता जनता के घर-घर जाकर सपा के कार्यों को बताते हुए वोट की अपील करें।नि. जिलाध्यक्ष व.महानगर अध्यक्ष ने निकाय चुनाव प्रभारी को आवेदकों से संबधित जानकारी दी।इस मौके हैदर अली,असलम धंतिया,सोनू कश्यप सपाई मौजूद रहे।