स्कूल में बिजली कनेक्शन तक नहीं,भेज दिया बिल

इटियाथोक,गोंडा।उत्तर प्रदेश का पावर कॉरपोरेशन बिजली देने में भले ही पीछे हो,लेकिन जब बिल भेजने की बात आती है तो इस महकमे की फुर्ती देखते ही बनती है। इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के उजार पुरवा प्राथमिक स्कूल का प्रबंधन बिजली बिल पाकर हैरान रह गया।इस स्कूल में बिजली का कनेक्शन तक नहीं है, लेकिन बिल भेज दिया गया है।आरोप है, प्राथमिक स्कूल में बिजली कनेक्शन के लिए विभाग ने आवेदन किया था।बिजली विभाग ने परिषदीय स्कूल पर आवेदन के महीनों बीतने के बाद भी कनेक्शन देने में कोई दिलचस्पी नहीं ली, लेकिन महकमे के रजिस्टर व सूची क्रम में 336 पर उजारपुरवा स्कूल में लाइन चालू कर दी गई। जिसका कनेक्शन संख्या 710 660 और खाता संख्या 73 220 07257 11 प्रदर्शित कर रहा है। इसी के आधार पर जब गांव उजार पुरवा के बिना कनेक्शन वाले स्कूल पर बिजली का बिल पहुंचा तो सभी शिक्षक व प्रधानाध्यापक हैरान हो गए। प्रधानाध्यापक राकेश कुमार यादव ने बताया,कि स्कूल में बल्ब भी नहीं जले और बिल आ गया।अब मामले के तूल पकड़ने पर शिक्षा विभाग की ओर से बिजली विभाग से लिखा-पढ़ी की जा रही है।उधर,धानेपुर के विद्युत उपखंड अधिकारी पीयुष सिंह ने कहा कि मामले की जांचकर निराकरण किया जाएगा, लेकिन बिना बिजली के बिल कैसे और क्यों पहुंचा और महीनों पहले किए गए आवेदन के बावजूद स्कूल को बिजली कनेक्शन क्यों नहीं दिया गया, इस पर अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज़ कर रहे हैं।