कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया तंबाकू के प्रति जागरूक

गोंडा। 'अनाम' गोंडा के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू निषेध जागरूकता के कार्यक्रम किए।लोगों को तंबाकू से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाई गई।मंगलवार को इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के सदाशिव बाजार में नाट्य कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में बताया। कहा, कि तंबाकू के सेवन से अनेक बीमारियां शरीर के अंदर जन्म लेती हैं।इनमें कैंसर जैसी बीमारी तंबाकू से सबसे अधिक होती है।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि लल्लन तिवारी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।