दर्जनों गौवंश की हत्या, मचा कोहराम

ब्यूरो रिपोर्ट अनुराग दीक्षित*

ओयल खीरी* - थाना खीरी क्षेत्र के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी ओयल के ग्राम पंचायत बरतेर के मजरा सरैया के सुंसी मार्ग के समीप राजेन्द्र पुत्र राम खेलावन तथा सुरेश पुत्र राधे श्याम के गन्ने के खेत मे लगभग 15 गायो को काटकर हत्या कर दी गयी। हत्या के पश्चात सिर त्वचा खाल पैर और कान वही पर छोड़कर गांयो का मांस लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना के पश्चात हरकत में आई ओयल पुलिस की स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई और मौके पर डॉक्टर सावेद अंसारी रिजवी को बुलवाया। चिकित्सक द्वारा लगभग 11 शवो में टैग लगा हुआ था उनको निकाला व 4 शवो में टैग नही निकला।चिकित्सक से वार्ता करने पर बताया गया कि टैग के हिसाब से गाय गौशाला की नही लग रही है। जांच करने के बाद ही स्पष्ट पता चलेगा कि गाय कहाँ की है क्योंकि गांयो की हत्या कर उनके शवों से सूखा भूसा भारी मात्रा में निकला है। उधर दूसरी तरफ उक्त घटना की जानकारी आला अधिकारियों को जैसे ही पता चला वैसे ही एडिशनल एसपी अरुण कुमार,सीओ सिटी सदर संदीप सिंह,खीरी एसओ दिनेश कुमार,संचित यादव,एसडीएम श्रद्धा सिंह,क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे।उक्त घटना का जायज़ा लिया साथ ही दो जेसीबी बुलाकर गड्ढे खुदवाकर शव दफनाए।इस घटना की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को हुई वैसे ही विश्व हिन्दू परिषद के विपिन मिश्रा,देव जुनेजा भी मौके पर पहुंचे और साथ ही प्रशासन से 24 घण्टे में गौवंश हत्या करने वालो को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई। मौके पर एडिशनल एसपी अरुण कुमार ने आश्वासन भी दिया कि 24 घण्टे में अपराधी पकड़े जाएंगे।यह कृत्य बहुत ही गलत हुआ है। विपिन मिश्रा ने यह भी कहा कि यह घटना से हिन्दुओ की आस्था आहत हुई है। हिन्दुओ की भावनाओ से खिलवाड़ हुआ है। अगर अपराधी नही पकड़े गए तो डीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा