एसडीएम ने कोटा चयन प्रस्ताव को निरस्त किया

गोंडा। इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरदैया भटपुरवा में पिछले माह हुए राशन कोटेदार के चयन मामले ने नया मोड़ ले लिया है।जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर ने ग्राम पंचायत के खुली बैठक में पारित हुए प्रस्ताव को निरस्त कर दिया है।आपको बता दें, कि गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए गांव के ही विश्वनाथ गौतम ने राशन के दुकान का प्रस्ताव अनुसूचित जाति के अंतर्गत लड़ाई में मारे गए/घायल/भूतपूर्व सैनिक चिन्हित होने का हवाला देते हुए जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की थी। अपने दिए शिकायती पत्र में श्री गौतम ने आरोप लगाया था,कि पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान ने सारे नियमों को ताक पर रखकर गांव के रघुनंदन चौधरी पुत्र ननके प्रसाद के पक्ष में कोटा चयन का मसौदा तैयार किया था।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की गई थी।जांच कमेटी ने सारे अभिलेखों की बारीकी से छानबीन करने के बाद अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी थी,उसी के बाद उप जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत द्वारा 02 नवंबर 22 के प्रस्ताव को निरस्त करने का निर्णय लिया है।