ना खाता ना बही जो प्रधान जी कहे बस वही सही।

महराजगंज रायबरेली विकासखंड क्षेत्र के ग्रामसभा पूरे अचली मे नहीं थम रहा भ्रष्टाचार जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव से पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार। महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सभा पूरे अचली मे ग्राम प्रधान द्वारा लगातार भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है लेकिन उसके बावजूद भी ग्राम प्रधान के ऊपर कार्यवाही नहीं हो रही है। और जमकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्राम पूरे अचली निवासी लव कुश पुत्र कंधई ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान कलावती पत्नी राम विपत द्वारा गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मनरेगा से मिलने वाली मजदूरी को अन्य लोगों के खाते में भेजा गया है प्रार्थी लव कुश को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्राप्त हुआ था जिसकी लाभार्थी आईडी यूपी 1366 29077 लव कुश पुत्र कन्धई जिसकी मजदूरी का पैसा ग्राम प्रधान द्वारा साठगांठ करके जॉब कार्ड संख्या यूपी 33 00 30 1500 729 पर कर दिया गया है। और इस जॉब कार्ड द्वारा जिन लोगों का भुगतान किया गया है उन लोगों को प्रार्थी ना ही जानता है और ना ही उन लोगों ने प्रार्थी के यहां कार्य भी नहीं किया है। और ना ही यह लोग ग्राम पंचायत पूरे अचली के निवासी भी नहीं है। इन लोगों के जॉब कार्ड पर कभी भी कार्य नहीं हुआ है। लव कुश ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए ग्राम प्रधान के ऊपर कार्यवाही की मांग की है।

इनसेट

पहले भी ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा चुके हैं लेकिन ऊंची पहुंच और पकड़ के कारण ग्राम प्रधान के ऊपर कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति ही होती आ रही है