Kanpur-(Dr. Balaji Awasth)-नगर पैदल चल कर कुड़नी मन्दिर पहुचे सैकड़ों भक्तों का भव्य स्वागत.....

कानपुर से पैदल चल कर कुड़नी मन्दिर पहुंचे भक्त

:-कानपुर से कुड़नी दरवार तक निकली पद यात्रा कई जगह हुआ स्वागत.....

नर्वल/कानपुर। जनपद के नर्वल तहसील क्षेत्र के भीतरगांव विकाश खण्ड मे कुड़नी कश्बा मे स्थिति प्राचीन हनुमान मंदिर तक पैदल चल कर पहुंची यात्रा मे सैकड़ों भक्त कानपुर से चल कर नौवस्ता रमईपुर मझावन साढ़ होते हुए कुड़नी दरवार पहुंची जहां भक्तों का जोर दार स्वागत किया गया साथ ही रास्ते जगह-जगह पैदल यात्रा कर रहे भक्तों का स्वागत किया गया
कानपुर नगर से जय हनुमान सर्व-शक्ति संकीर्तन समिति के तत्वा-धान में ऊँ त्रयम्बिके श्वर शिव मंदिर कानपुर नगर से भक्तों के द्वारा पद यात्रा निकली जिसमें लग-भग सैकड़ों भक्त शामिल होकर यात्रा की शोभा बढ़ाई साथ ही राम दरबार की शुन्दर झांकी निकाली गयी लोगों ने हांथों में भगवा झंडा लेकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए लग-भग पचास किलो मीटर की पैदल यात्रा पूर्ण की जिसमे जगह-जगह कश्बों मे पद यात्रा का स्वागत किया गया यात्रा रमईपुर साढ़ होते हुए कुड़नी पहुंची जहां से यात्रा निकली लोगों ने भक्तों का भव्य स्वागत किया इस यात्रा में प्रमुख रूप से राकेश सिंह अनिल दीक्षित अखिलेश पाण्डे सोनू द्विवेदी पवन शर्मा रमेश गुप्ता आदि लोग शामिल रहे !!