अजगर ने रेस्क्यू के दौरान वन कर्मी पर हमला किया, पैर में काट लिया, फिर भी नहीं हारा हिम्मत

इटियाथोक,गोंडा।ब्लॉक क्षेत्र के मोहनपुर असिधा ग्राम पंचायत के मजरा जियाउ पुरवा में आठ फीट लंबे अजगर ने रेस्क्यू के दौरान वनकर्मी पर हमला कर दिया।गुस्साए अजगर ने वनकर्मी के पैर में दांत गड़ा दिया। इसके बावजूद हिम्मत दिखाते हुए उसने अजगर को काबू में कर लिया।फिलहाल, घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।कुंआनो रेंज में वाचर के पद पर तैनात सुग्रीव को सांप पकड़ने का एक्सपर्ट माना जाता है। खबर है,अब तक वह 100 अजगर सांप को सुरक्षित पकड़ने के बाद जंगल में छोड़ चुका है। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे वह मोहनपुर असिधा ग्राम पंचायत के मजरा जियाउ पुरवा में पूर्व प्रधान विनोद वर्मा के गन्ने के खेत में अजगर पकड़ने पहुंचा था। पता चला कि जमीन के अदंर करीब आठ फीट लंबा अजगर छिपा है।अजगर को लोगों द्वारा छेड़ने पर वह आक्रामक हो चुका था।इस बीच जैसे ही उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने वनकर्मी के पैर में दांत गड़ा दिया। इसके बाद भी जैसे-तैसे वाचर सुग्रीव ने उसे काबू कर बोरे में डाल दिया। सूचना पर वन दरोगा ओम प्रकाश द्विवेदी व वनरक्षक स्वामीनाथ वर्मा वहां पहुंच गए।घायल वन कर्मी को इटियाथोक सीएचसी लाया गया।जहां इलाज के बाद तबियत में सुधार होने की बात कही जा रही है।