70 लाख की चरस के साथ नेपाली महिला गिरफ्तार

बहराइच - नानपारा पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम के प्रयास से एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया गया इसके पास से एक किलो 475 ग्राम चरस बरामद किया गया।
नानपारा थाना क्षेत्र के मोहल्ला घसियारन के पास से सुसिमता शाही पुत्री चन्द्रेश्वरी शाही निवासी वार्ड नंबर दो घरवारी टोला थाना जिपरका जिला बाके राष्ट्र नेपाल की है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार महिला को न्यायालय सदर भेजा गया।