सभासद प्रत्याशी मोहम्मद दानिश ने की लोगों से डोर टू डोर मुलाकात। लोगों ने भी सुवागत कर दुआओं से नवाजा 

बिजनौर रिपोर्टर रईस अहमद�

सभासद प्रत्याशी मोहम्मद दानिश ने की लोगों से डोर टू डोर मुलाकात। लोगों ने भी सुवागत कर दुआओं से नवाजा�

नगर पालिका परिषद के आगामी चुनाव को लेकर सभी सम्भावित प्रत्याशियों ने। अपने अपने वोट बैंक के लिए हर सम्भव प्रयास शुरू किया हुआ है। फिर चाहे वह नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए हो। या फिर सभासद हो ऐसे में चाँदपुर के वार्ड नम्बर 14 से। सभासद के सम्भावित प्रत्याशी मोहम्मद दानिस का भी लोगों के बीच डोर टू डोर सम्पर्क जारी है। जिसमे उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों को पालिका द्वारा मिलने वाली हर योजनाओं के लाभ जो उनतक नही पहुँचते है। वो दिलवाने में अपनी अहम भूमिका निभा कर समस्याओं का समाधान करेंगे। और बिना किसी सुआर्थ के वार्ड वासियों को पालिका द्वारा मिलने वाले सभी लाभ दिलायेंगे।तभी तो कहा ज़ारहा है। नगर में शोर परिवर्तन की ओर�