पेंशन धारकों की समस्याओं को लेकर मेगा कैंप का आयोजन

गोंडा।दिव्यांग,वृद्धावस्था व निराश्रित पेंशन से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिये सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय के परिसर में कैंप लगाया गया।लाभार्थियों की पेंशन न रूकने पाये इसलिये उनकी केवाईसी भी करायी गई।विभागीय जानकारों की मानें,तो यह आयोजन पूरे सप्ताह भर चलेगा,ताकि लोगों को पेंशन के दफ्तरों का चक्कर न लगाना पड़े।कैंप में मौजूद समाज कल्याण विभाग से जुड़े हरीश तिवारी ने बताया,कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना एवं निराश्रित पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए लोग अपना ई-केवाईसी अवश्य करायें जिससे भविष्य में उनकी पेंशन आती रहे।उन्होंने बताया कैंप से ब्लॉक क्षेत्र के ऐसे पेंशनरों को लाभ मिलेगा,जिनकी पेंशन रूक गई थी या नहीं आ रही थी।जिससे लोग लाभान्वित हो सकेंगे।वृद्धा पेंशन के 30 विधवा के 15 और 02 विकलांग केवाईसी आवेदन फार्म जमा हुए।अटल तिवारी,अभिषेक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।