वनरक्षी कार्यालय में घुसा विशालकाय अजगर , मचा हड़कंप

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

वीटीआर के जंगल से भटक कर जाड़े के मौसम में धूप और भोजन की तलाश में वन्य जीव रिहायशी इलाकों के आसपास विचरण करने लगते हैं। इसी क्रम में शनिवार की दोपहर एक विशालकाय अजगर वनरक्षी कार्यालय परिसर में घुस गया। जिसको देखने के बाद वनरक्षियों में हड़कंप मच गया।

कोतराहा वन कार्यालय में तैनात वनरक्षियो ने तत्काल इसकी सूचना स्नेक ट्रैकर टीम को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने तकरीबन 14 फीट लम्बे अजगर को पकड़ लिया।

बताया जाता है की वाल्मीकी टाइगर रिजर्व के घने जंगल से विचरण करता हुआ यह अजगर वन कार्यालय परिसर में घुस गया था और दीवार से सटे धूप वाली जगह पर आराम फरमा रहा था। इसी बीच वन कार्यालय में तैनात सिपाही की नजर उस पर पड़ी। फिर स्नेक कैचर टीम को बुलाया गया।

सांप पकड़ने वाली टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। वनरक्षियों के मुताबिक अजगर मुर्गे मुर्गियों और बकरियों को अपना निवाला बनाते हैं लिहाजा वह भोजन की तलाश में आया होगा।