प्रशासन ने कराई पंचायत की जमीन तालाब रास्ता की पैमाईश

गोण्डा की लोकल खबरें, सर्कल सिटी अपडेट पर

गोण्डा। मुजेहना ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बेसहूपुर में तालाब सहित पंचायत की जमीन पर जबरन कब्जा करके दबंगई के बल पर तालाब पटाई कर पक्का मकान बना लेने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई किया। ग्राम बेसहूपुर निवासी सुरजीत चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जमीन की पैमाईश एवम अवैध कब्जा हटवाने की मांग किया था। पंचायत के रास्ता तथा तालाब के गाटा पर गांव के ही बद्री प्रसाद सहित कई लोगों के विरुद्ध अवैध कब्जा करने के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की।
शिकायतकर्ता सुरजीत चतुर्वेदी बेसहुपुर? ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव ही के कई लोग पंचायत की ज़मीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे है। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी को नामित करते हुए जमीन की पैमाईश कराने का आदेश दिया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, नायब कानूनगो मोहम्मद अक्लीम सहित 4 लेखपाल ने पुलिस बल? के साथ मौके पर पहुंच कर जमीन पैमाईश कराया। भवानी प्रसाद शुक्ला नामक इंटर कॉलेज कब्जा निर्माण पाया गया। साथ ही इसी भूखंड में मनोज तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, सहज राम, बरसाती, बाबूराम का मकान कब्जेदारी श्रेणी में पाया। तथा इसी भूखंड पर भरी एक नींव समेत आधा दर्जन लोगों का अवैध कब्जा मिला। एक ग्रामीण का पक्का मकान है। जिस को उपजिलाधिकारी सदर ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश देते हुए बताया कि इस जमीन पर अग्रिम आदेश तक यथावत रहना चाहिए। इस दौरान स्थानीय पुलिस एवम् राजस्व टीम समेत काफी संख्या में ग्रामीण आदि रहे।