सड़क सुरक्षा पर पुलिस ने किया जागरूक

गोंडा। स्थानीय पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक अभियान के तहत इद्रकुंवरि स्मारक इंटर कॉलेज विरमापुर में स्कूली छात्रों को जागरूक किया। मंगलवार दोपहर इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जागरूक किया।प्रभारी निरीक्षक श्री पांडे ने सड़क पर वाहन चलाते समय और पैदल चलते समय होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के प्रति सजग किया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने यातायात नियमों के पालन से होने वाले लाभ के बारे अपने विचार रखे। श्री पांडे का कहना है,कि सड़क पर लगे ट्रैफिक संकेतकों को बताकर उनके पालन के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के लिए भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग नियम तोड़ने से बच सकें।दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने से सड़क हादसों के समय कैसे और क्या फायदे होते हैं।सड़क पर पैदल चलने के लिए क्या सावधानियां रखी जाएं। सड़क को पार करते समय क्या करें। चार पहिया वाहन चलाते समय क्या सावधानी रखी जाएं इसकी जानकारी भी दी गई।