पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ निकाली गई श्री राम बरात

गोंडा।श्री राम विवाह उत्सव कमेटी रुदापुर द्वारा सोमवार को भगवान राम की बारात बैंडबाजों और झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली गई।इस दौरान बारात का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया और महिलाओं ने पुष्प वर्षा की।श्री राम बरात गांव रुदापुर स्थित प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर से प्रारंभ हुई, जिसका शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष महंत बलराम दास ने किया।बैंडबाजों की अगुवाई में भगवान श्री राम दरबार,बजरंगबली व विश्वामित्र की झांकी सुशोभित कर रही थी।बैंड की धुन पर श्रद्धालु झूमते हुए चल रहे थे।राम का रथ देखने लायक था और मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियों से सजी बारात का जुलूस गांव के विभिन्न गली मोहल्लों से होता हुआ चौक में पहुंचा,जहां भगवान श्री राम और लक्ष्मण का भव्य स्वागत किया गया।राम बारात की अगवानी के लिए हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे मैदान में जमा हो गए थे।रंग बिरंगी लाइटों से पूरा परिसर सराबोर हो गया था।भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस बल मुस्तैद रहा।