जिला सूरजपुर के ग्राम पंचायत धोन्धा में  रोड़ खराब को लेकर ग्रामीणो के द्वारा पुनः किया गया चक्का जाम 


छत्तीसगढ़ के जिला सूरजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर से बनारस जाने वाली मार्ग खराब होने से ग्राम पंचायत धोन्धा वासियों के घरों में आज लगभग 3 वर्षों से लगातार धूल और रोडो में गड्ढा गड्ढा से परेशान होकर चक्का जाम किया जा रहा था परंतु कुछ अधिकारियों के द्वारा समझाइश देकर चक्का जाम समाप्त कर दिया जा रहा था पुनः आज रोड में उड़ रहे धूल को लेकर सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक चक्का जाम किया गया प्रतापपुर एसडीएम दीपिका नेताम और अधिकारियों के समझाइश देने के बाद एसडीएम दीपिका नेताम के द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया उसके पश्चात ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम समाप्त किया गया और कल सुबह 9:00 बजे काम चालू कराया जाएगा काम चालू नहीं होता है तो उसके पश्चात पुनः ग्रामवासी हड़ताल पर बैठने के लिए सक्षम है आपको बता दें कि धोन्धा वासियों के घरों में धूल की परतें जंम जाती हैं घरों के छप्पर में भी धूल के बैठा हुआ है जिसका वीडियो स्पष्ट दिखाई दे रहा है ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि जो भोजन करते हैं उनका भी धूम खाना पड़ रहा है बिस्तरो में धूल उड़ रहे हैं लोग बीमारी से परेशान है जिसको लेकर आज चक्का जाम किया गया अधिकारियों के समझाइश देने के बाद 9:00 काम चालू कराया जाएगा धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया क्या देखना क्या एसडीएम के द्वारा कल काम चालू कराया जाता है या कागजों में ही सिमट कर रह जाता है लगभग 4 बार अधिकारियों के द्वारा लिखित में आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन आंदोलन समाप्त कराया गया है धरना प्रदर्शन में भोला पटेल एवं सैकड़ों ग्रामवासी शामिल रहे