नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कुरीतियों पर किया वार

गोंडा। चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतिम दिवस पर खरगूपुर नगर के लोगों को नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ जागरूक किया गया।इस दौरान चाइल्डलाइन की टीम ने बाल विवाह,बाल मजदूरी ,बाल अधिकार, मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद करने ,बच्चों के साथ हो रहे अत्याचार पर लगाम लगाने के लिए टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में जागरुक किया गया।कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इटियाथोक चइल्डलाइन सब सेंटर केे प्रभारी बृज भूषण यादव ने बताया, कि क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाना बहुत ही आवश्यक है।चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन करके हर प्रकार से जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।