भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सुरपाल अजनार ने भरा दम सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम आम्बुआ से जोबट तक कदमताल करते निकाली पैदल यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का जोबट में हुआ भव्य स्वागत

जोबट

रिपोर्टर संजय वाणी


भारत जोड़ो यात्रा पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में आज निकली गई जो आज आम्बुआ से प्रारंभ की गई lयहाँ यात्रा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए जिनका जोबट नगर के अजनार निवास पर भव्य स्वागत हुआ ,जोबट नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां कार्यक्रम का संपन्न हुआ , वहीं विशाल सभा का आयोजन अजनार निवास पर आज हुआ जहां दिग्गजों ने इस यात्रा को और भव्यता प्रधान करने को लेकर मंच से कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

इस यात्रा को कल शुक्रवार सुबह पुनः दस बजे से जोबट से लेकर झाबुआ जिले की सीमा तक पुनः प्रारंभ किया जायगा। जिसमें यह यात्रा कुल 23 किलोमीटर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ की जाएगी उसके आगे झाबुआ जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली जाएगी इसी के साथ भारत जोड़ो यात्रा 28 तारीक तक इंदौर पहुंचेगी वही यहाँ यात्रा का उद्देश्य कन्याकुमारी से कश्मीर तक सबको एक साथ जोड़ना है ।

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हनी सुरेंद्र बघेल अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल, कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष ओम राठौर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, जिला पंचायत सदस्य हजरी अजनार, कमरू अजनार, महेंद्र रावत, वरिष्ठ नेता मम्मा मियां, डॉ आराम पटेल,आईटी सेल प्रभारी जीतू अजनार सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

इनका कहना है

जिस मकसद और जोश के साथ राहुल गांधी चल रहे हैं ,हमारा भी फर्ज बनता है, कि उनके साथ कुछ दूर का सफर तय करे - हनी बघेल पूर्व केंद्रीय मंत्री