बहराइच कतर्नियाघाट:घटना स्थल पर लगा पिजड़ा व थर्मो सेंसर कैमरे वन विभाग की दो टीम शिफ्टों में कर रही निगरानी

बहराइच: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेंज अंतर्गत घाघरा नदी के समीप बसे ग्राम सोमईगौढी के मजरा पलिहा पुरवा में गुरुवार शाम को नित्य क्रिया के लिए जा रही बालिका पर तेंदुए ने हमला कर निवाला बना लिया था। तेंदुए के हमले को देखते हुए वन विभाग ने 10 थर्मो सेंसर कैमरे लगाए हैं। साथ ही गश्त के लिए वन विभाग की दो टीम को लगाया है। यह सभी सिफ्ट वाइज ड्यूटी करेंगे।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के ग्राम पंचायत सोमई गौडी गांव के मजरा पलिहापुरवा के निकट गुरुवार शाम को तेंदुआ पहुंचा गया था। गांव निवासी नौ वर्षीय बालिका सीमा शाम को नित्य क्रिया के लिए खेत को जा रही थी। तभी गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने बालिका को जबड़े में पकड़ कर गन्ने के खेत में ले गया। वहां पर बालिका को तेंदुए ने निवाला बना लिया। कुछ देर बाद बालिका का शव खेत से बरामद हो गया था। घटना की जानकारी मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्य और प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि घटना स्थल पर पांच स्थानों पर दो दो थर्मो सेंसर कैमरे लगाए गए हैं। जिससे तेंदुए पर निगरानी की जायेगी। उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मियों की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें एसटीपीएफ के जवान भी लगाए गए हैं। घटनास्थल के समीप पिजड़ा लगाया गया है । तेंदुए को पकड़ने का भी प्रयास किया जाएगा ।