Kanpur-(Dr.Balaji Awasthi)-लंपी वायरस का प्रकोप गौ वंशीय पशुओं मे जारी.....

साढ़- लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं का शिवर लगा कर इलाज किया गया

नर्वल/कानपुर। जनपद के नर्वल तहसील क्षेत्र के साढ़ सहित आस-पास के गांवों मे लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं की संख्या मे दिन प्रति दिन हो रही ब्रद्धि को देखते हुए पशु पालन विभाग ने संग्यान मे लेते हुए सबसे अधिक प्रभावित साढ़ कश्बा मे शिविर लगा कर आवारा व पालतू पशुओं का उपचार किया
वैसे तो लंपी वायरस पशुओं को अपनी गिरफ्त में ले लिया हैं जिससे पशुओं की हालत काफी गंभीर है साढ़ के आस-पास लंपी त्वचा रोग से पीड़ित पशुओं की तादात काफी अधिक है जिसकी रोक थाम के लिये पशु पालन विभाग दवा वितरण का अभियान चला रहा है जिसके प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिये गांव-गांव कैम्प भी लगाए जा रहे हैं इसी क्रम मे विकाश खण्ड भीतरगांव के ग्राम पंचायत साढ़ मे बहु उद्येशीय शिविर का आयोजन पशु चिकित्सा अधिकारी डा ओम प्रकाश वर्मा की देख रेख मे पशु धन प्रसार अधिकारी बीरेन्द्र सिंह ने किया जिसमे कुल लगभग पचास किसानो के लगभग दो सौ छोटे बड़े पशुओं का निशुल्क लंपी वायरस डिसीज का इलाज करते हुए किसानों को जागरुक किया गया साथ ही अन्य पशुओं का निशुल्क टीका करण चिकित्सा सहित बाँझ पन की चिकित्सा की गयी शिविर मे मौजूद पशु पालकों को पशु पालन विभाग की योजनाएं जिसमे पशुधन बीमा किसान क्रेडिड कार्ड गोकुल मिशन के अंतर्गत निशुल्क क्रतिम गर्भाधान के विषय मे विष्त्रत चर्चा की गयी पशु चिकित्सा अधिकारी ने बतााय कि समय-समय पर इस प्रकार के शिविर लगा कर दूर दराज के गांवो के किसानों को लाभांवित करने का उद्येश्य पशु पालन विभाग की ओर से किया जा रहा है इस अवसर पर ओम प्रकाश वर्मा के साथ साथ बीरेन्द्र सिंह पशु धन प्रसार अधिकारी सहित अशोक शुक्ला, चन्द्र भान, मुस्ताक, गंगा, रज्जा, संदीप आदि पशु पालक मौजूद रहे !!