कडी मशक्कत के बाद पकड़ा गया मगरमच्छ

बहराइच - मिहींपुरवा कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेन्ज अंतर्गत ग्राम पंचायत गायघाट मजरा दखिनहनपुरवा में निकले मगरमच्छ को सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया। मगरमच्छ को जंगल के बबई नाला में छोड़ दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार मौर्या ने बताया कि गांव में निकले मगरमच्छ की सूचना मिलने पर तत्काल वन विभाग की टीम के साथ ही रेस्क्यू टीम को भेजा गया। कड़ी मशक्कत करते हुए पानी से मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया और उसे जंगल में बह रहे बबई नाले में छोड़ दिया गया। इस मौके पर वन दरोगा कमला प्रसाद, वन कर्मी रामगोपाल, देवता दीन तिवारी, सोभरन, गोविंद यादव, अवधेश, दिलीप, गोपाल आदि शामिल रहे।