युवक को डीसीएम ने रौंदा,मौके पर हुई मौत,डीसीएम पुलिस के कब्जे में


गोंडा।आज देर शाम गोंडा बलरामपुर रोड पर सुभागपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक बाइक सवार के अचानक बाइक से गिरने पर सामने से गुजर रही डीसीएम ने युवक के सिर को रौंद दिया जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है।वही डीसीएम को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।आस पास के लोगो ने बताया कि युवक पास के पंडरी बल्लभ के एक मजरे का बताया गया है जिसकी पुलिस पुष्टि कर रही है।