तंबौर लहरपुर की मुख्यमार्ग पर गोबरहिया पुलिया डेढ़ वर्ष से खराब

तंबौर (सीतापुर) ) तंबौर लहरपुर मुख्य मार्ग पर मतुआ से आगे गोबरहिया की पुलिया बीते डेढ़ साल से क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन के लिए बन्द है ।सैकड़ों की संख्या में रोजाना लहरपुर व सीतापुर जाने वाले वाहनों को मतुआ से वाया मुगलपुर सैतियापुर पिडुरिया होकर सिंगल रोड से चलाया जा रहा था ।लेकिन तेज बारिश की चपेट में आकर इस मार्ग में मतुआ के आगे पुलिया टूट जाने व पिडुरिया के पास सड़क पर पानी क्रॉस हो जाने से यह मार्ग भी बाधित हो गया ।लगातार चार दिनों से चौपहिया वाहनों के लिये यह रास्ता पूरी तरह बंद है जिसके सुधार के लिये कोई प्रयास न किये जाने से इस क्षेत्र के रोजाना जरूरी कामकाज के लिये जाने वाले यात्रियों के सामने संकट खड़ा हो गया है ।जबकि पैदल, साईकल व दुपहिया वाहन अभी भी क्षतिग्रस्त गोबरहिया पुलिया से होकर गुजरने को मजबूर हैं ।
यात्रियों की इन परेशानियों को दूर करवाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने कमर कस ली है । पार्टी की ओर से प्रदेश सचिव मनीष गुप्ता व आर पी सिंह चौहान की ओर से जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि जनता के हित मे इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए तम्बौर से गोबरहिया पुल तक 18 अक्टूबर को पैदल मार्च निकाला जाएगा ।जिसमे प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल व अल्पसंख्यक अध्यक्ष आरिफ मसूद के साथ अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे ।