40 लाख के बकाए पर दो गांव की विद्युत आपूर्ति बंद

पंकज शाक्य

बरनाहल/मैनपुरी - विद्युत चोरी व वकायेदारो पर शिकंजा कसने के लिए विद्युत विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।

वहीं आज एसडीओ बरनाहल दिलीप भारती ने उपकेन्द्र चंदीकरा के जेई अनुज दुबे के साथ लोकल पुलिस की मदद लेकर कार्यवाही करते हुए वकाये बिल पर 2 गांव- गढ़िया भदौल व चंदीकरा के 11 हजार लाइन के उतार कर एवं डीपी बन्द करके विद्युत सप्लाई कटवा दी।

रविवार अवकाश के दिन विभागीय टीम को देखकर लोगो में हड़कम्प मच गया। एसडीओ बरनाहल ने स्पष्ट कर दिया है कि बिल नही तो बिजली भी नही मिलेगी। एसडीओ ने कहा है कि ये कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। कोई भी वकायेदार विना बिल जमा करे बिजली का उपभोग नही कर पायेगा। एसडीओ ने वताया कि उपकेन्द्र चंदीकरा के अंतर्गत ग्राम चंदीकरा में तीन डीपी के 11 केवी के तार उतारकर सप्लाई बन्द की है। इन तीन डीपी पर 50 कनेक्शन है उन पर 15 बिल लाख वकाया है एवं गांव में 50 हजार से ऊपर के 8 वकायेदारो के मीटर उखाड़कर कनेक्शन पीडी किये गये। वहीं उनकी आरसी की कार्यवाही की जा रही है।

जिसके साथ ही ग्राम गढ़िया भदौल में 125 कनेक्शन है। जिन पर 25 लाख बिल वकाया हैं। जिस कारण 11 केवी की लाइन काटकर सप्लाई बंद कर दी गई। उन्होने कहा कि कि आगे भी अन्य शत प्रतिशत वकाये वाले गाँव की सप्लाई बंद की जायेगी।