किशनी में शाक्य समाज की बेटी बनी रेलवे में एसिस्टेंट आफिसर

नगर में पहली बार आने पर हुआ बैंडबाजा से स्वागत, सभासद ने घर जाकर दी बधाई

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी- नगर के मोहल्ला कृष्णा नगर की भाजपा सभासद सुशीला देवी की होनहार बेटी कुमारी मधुर शाक्य पुत्री स्व. करन शाक्य का उत्तर मध्य रेलवे में पर्सनल असिस्टेंट आफिसर के पद पर चयन हुआ तो नगर के साथ मोहल्ले के लोगों ने मधुर के परिवार को बधाई दी। गुरुवार को पहली बार नगर में पहुंची मधुर का लोगों ने बैंड बाजा के साथ स्वागत किया और घर पर जाकर माला पहनाकर बधाई दी।

बताते चले की मधुर अपने सात भाई बहनों में सबसे छोटी थी। नगर में हाई स्कूल और इंटर की शिक्षा ग्रहण करने के बाद मधुर ने कानपुर में रहकर तैयारी की थी। स्वागत से गदगद दिखी मधुर ने बताया कि उसकी इस सफलता में उसके परिजनों का बहुत बड़ा योगदान है। मात्र एक वर्ष की उम्र में उसके पिता का देहांत हो गया था। घर पर मम्मी और चारो भाईयो ने उसका बड़ा सहयोग किया। अभी उसकी मंजिल और आगे तक जानी है। रेलवे में सेवा के बाद भी तयारी जारी रखी जायेगी। गुरुवार को नगर में पहुंची मधुर को लोग बैंड बाजे के साथ पैदल फूलों की वर्षा करते हुए घर तक ले गए। वहीँ स्वागत करने बालो में सभासद आदेश गुप्ता, भगवान स्वरूप शाक्य, पंडा शाक्य, रामबाबू सविता, रवि चौहान, चंद्रकेस यादव, डैनी यादव, बालकराम, सुरजपाल सिकरवार, शांतिस्वरूप शाक्य, रूपेंद्र शाक्य, सभासद कृष्णा चौहान आदि ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।