श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी

हादसे में दो दर्जन से अधिक की मौत तो कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पंकज शाक्य

कानपुर - थाना घाटमपुर क्षेत्र के एक स्थान पर चीख पुकार मच गई। जब दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर - ट्राली पलट गई। हादसा इतना भयंकर था कि जिसने भी सुना वह मौके के लिए दौड़ पड़ा। वहीं हादसे की सूचना पाकर पुलिस बल समेत जिले के बड़े अधिकारी भी घटनाथल पर पहुंच गए। जहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं हादसे में अबतक 25 लोगों के मौत की खबर है तो कई लोग घायल है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज जा रहा है।

हादसे में इनकी हुई मौत

कानपुर सड़क हादसे में मृतकों के नाम

1 - मिथलेश पत्नी रामसजीवन ।

2 - केशकली पत्नी देशराज ।

3 - किरन पुत्री शिवनारायण।

4 - पारुल पुत्री रामाधर ।।

5 - अंजली पुत्री रामसजीवन

6 - रामजानकी पुत्री छिद्दू

7 - लीलावती पत्नी रामदुलारे

8 - गुड़िया पत्नी संजय

9 - तारा देवी पत्नी टिल्लू

10 - अनिता देवी पत्नी बीरेंद्र सिंह

11 - सान्वी पुत्री कल्लू

12- शिवम पुत्र कल्लू

13 - नेहा पुत्री सुंदरलाल

14 - मनिसा पुत्री रामदुलारे

15- ऊसा पत्नी ब्रजलाल

16- गीता सिंह पत्नी शंकर सिंह

17 - रोहित पुत्र राम दुलारे

18- रवी पुत्र शिवराम

19 - जयदेवी पत्नी शिवराम

20 - मायावती पत्नी रामबाबू

22 सुनीता पुत्री प्रहलाद

23 - सिवानी पुत्री स्व रामखिलावन

24 - फूलमती पत्नी स्व सियाराम

25 - रानी पत्नी रामशंकर

पीएम और सीएम ने हादसे पर जताया शोक

वहीं कानपुर में हुए हादसे की जानकारी पाते ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है। वहीं हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख तो घायलों को इलाज के लिए पचास हजार रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है। जिसके साथ ही सभी घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया गया है।