कानपुर देहात, ब्रेकिंग न्यूज, प्रधानों की बड़ी लापरवाही आई सामने

पूरा मामला कानपुर देहात में स्थित प्रतापपुर गांव का....

ग्रामीणों ने बताया कि नालियां वा रोड ना बने होने के कारण हमेशा बना रहता है जलभराव.....

जिससे ग्रामीणों में फैल रही है अधिक बीमारियां....

ग्रामीणों ने बताया कि इतनी बीमारी होने के कारण नहीं चला पा रहे हैं हम सब घर का खर्चा.....

ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों से बातचीत पे बताया कि नालियां ना होने के कारण रोड खराब होने की वजह से.....

ग्रामीणों को करना पड़ रहा है अधिक कठिनाई का सामना.....

ग्रामीणों ने बताया है कि दो पंचवर्षीय से नहीं हुआ है गांव में कोई भी विकास.....

गांव के सदस्यों ने बताया कि दो पंचवर्षीय पूर्व जो भी कालोनियां राजेश गुप्ता के माध्यम दी गई थी......

उस पर प्रति कॉलोनी पर लिए गए थे प्रधान द्वारा किसी व्यक्ति से 70 और किसी व्यक्ति से 90 हजार रुपए.....

तब दिए गए हैं ग्रामीणों को आवास......

जहां यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी दे रहे हैं ग्रामीणों को इतनी सुविधाएं.......

वहीं पर प्रधान मचा रहे हैं अपने गांव में अपनी तानाशाही.....

कौन कसेगा इन प्रधानों की लगाम.....

क्योंकि प्रधान हो चुके हैं हद से ज्यादा अब बे लगाम.....

कानपुर से कुशाल गुप्ताकी खास रिपोर्ट✍️✍️🗞🗞......