हड़ताल से अब तक सरकार को करोड़ों का राजस्व चूना लग चुका है। हड़ताल कितना लंबा चलेगा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता

प्रमोद गुप्ता (9005392789)

सोनभद्र/ खनिज विभाग के एक तरफा कार्रवाई व उत्पीड़न से क्षुब्ध ट्रक संचालकों द्वारा ट्रक सोनांचल ओनर्स एसोसिएशन के बैनर तले आज पाँचवा दिन कलेक्ट्रेड पर हड़ताल जारी रहा।

वही इस हड़ताल का समर्थन चोपन उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं मारकुंडी व्यापार मंडल ने भी कर दिया है ।दोनों व्यापार मंडलों ने लिखित तौर पर ट्रक संचालकों को अपना समर्थन दिया । हड़ताल से अब तक सरकार कई करोड़ के राजस्व का चूना लग चुका है। वहीं हड़ताल कितना लंबा चलेगा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है
वही ट्रक संचालको ने खनिज अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की है।बता दें कि सोनभद्र में इन दिनों ट्रकों का पहिया पूरी तरह से ठप हो गया है खनन विभाग से नाराज ट्रक संचालकों ने खनिज विभाग के नीतियों के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए हड़ताल पर चले गए है। आज हड़ताल का पाँचवा दिन है वही धरने पर बैठे ट्रक एसोसिएशन के लोगों ने खनिज विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से मांग की ऐसे भ्रष्ट खनिज अधिकारी को जल्द से जल्द हटाया जाए।
संचालकों ने कहा कि सरकार है लोडिंग पॉइंट पर ही ओवरलोड रोकने के लिए आदेश दिए हैं जबकि खनिज विभाग और परिवहन विभाग लगातार हाईवे पर रास्तों में ट्रकों को रोककर उनसे अवैध वसूली कर रही है रसूखदार लोगों की ग्राहकों को अधिकारी ओवरलोड जाने दे रहे हैं जबकि आम ट्रक मालिकों को लगातार परेशान किया जा रहा है हमारी मांग है कि अगर ओवरलोड रोकना है
तो लोडिंग प्वाइंट पर ही ओभरलोड रोका जाए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आदेश दिया था की लोडिंग पॉइंट पर ही ओवरलोड को रोका जाए लोडिंग पॉइंट से किसी भी ट्रक में ओवरलोड माल ना भरा जाए यह नियम सभी गाड़ियों पर एक समानरूप से लागू की जाए तभी जाकर ओवरलोड रोका जा सकता है वही परमिट का रेट फिक्स किया वही ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने बताया कि खनन इंस्पेक्टर द्वारा जबरन गाड़ियों को बाहर से नाप कर चालान कर जबरन जुर्माना वसूला जा रहा है
और जब वाहन स्वामी पहुंचता है मौके पर और कहा जाता है महोदय मेरे सामने नापी होनी चाहिए तो गाड़ी को बंद करके भागने लगता है अब आप सोचिए लोकल मोटर मालिक तो मौके पर पहुंच जाएगा।गाजीपुर ,बलिया ,आजमगढ़ ,मऊदेवरिया ,बनारस चंदौली, मिर्जापुर वाहन स्वामी कैसे पहुंचेगा तत्काल यह स्थिति है खनन विभाग के तुगलकी फरमान का और तानाशाही रवैया का हम विरोध करते है। उत्तर प्रदेश के पट्टे का भी बालु नहीं लाद सकते क्योंकि वहां पैसे से बालु खरीदीये रास्ते में गाड़ीयो को बाहर से नाप कर ओभर लोड का जुर्माना भी वसुला जायेगा क्योंकि इनको राजस्व चाहे किसी भी तरीके से वो आये।
खनिज विभाग के गलत नीतियों के कारण ट्रक संचालक हड़ताल पर हैं जिससे हमारी रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा हो गया है।हड़ताल पर मौजूद रहे अंकुर कश्यप,सतीश सिंह,निरज सिंह,अमिस पाण्डेय,सुदामा यादव,चोपाला पाण्डेय,आलोक मिश्र,अमित चौबे,अजय सिंह,मनीष सिंह,विनोद सिंह,सरफराज तमाम मोटर मालिक आमरण अनशन में शामिल रहे।