शराब बिक्री नियम कांग्रेस की देन-भानु चन्द्राकर

कुरुद:-पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद भानु चंद्राकर का कहना है जिन वादों को लेकर कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ सत्ता में आई थी! ठीक उसके विपरीत शराब की बे रोक टोक बिक्री हो रही हैl आज युवा पीढ़ी शराब से बर्बाद हो रहे हैं इतिहास में ऐसा कांग्रेस के शासनकाल में शराब की बिक्री नियम कांग्रेस पार्टी की देन है इन्हीं कांग्रेस सरकार के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1976 में संसद में आदिवासियों के लिए यह कानून भी बनवाया था ट्राइबल क्षेत्र में आदिवासी परिवार 5 लीटर महुआ शराब बनाकर उपयोग कर सकता है आज भी लागू है कांग्रेसी सरकार आदिवासियों को शराब पीने के लिए बढ़ावा दे रही है ,लगभग 50 ,55 वर्षों के कार्यकाल में देश में शराब बीक्री नियम कांग्रेस की देन है ! 2018 के चुनावी जंग घोषणा पत्र में एक और शराब बंदी की बात कही गई थी वहीं दूसरी ओर लोगों को घर पहुंच सेवा कराकर शराब बेची गई आज जब सत्ता में हैं तो लगभग 4 साल होने को हैं अभी तक शराबबंदी नहीं हो पाई वहीं दूसरी ओर आबकारी मंत्री कवासी लखमा विभागीय समीक्षा के दौरान अफसरों को फटकार लगाते हुए कह रहे हैं महंगी शराब बेचने वालों पर कार्यवाही होगी वहीं दूसरी ओर अफसरों को शराब निर्धारित मूल्य पर बेचने का आदेश दे रहे हैं निर्धारित रेट के उल्लंघन होने पर तत्काल कार्यवाही एवं आबकारी नीति का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दे रहे हैं कांग्रेस की सरकार जन घोषणा पत्र पर विपरीत चल रहे हैं वही सभी लाइसेंसी दुकानों में शराब की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए कह रहे हैं शराब की बिक्री बढ़ाने निर्देशों पर निर्देश दे रहे हैं कवासी लखमा स्वयं एक आदिवासी हैं आदिवासी के हित में ही सोचे उस समय पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम स्वयं मंत्रिमंडल में था आदिवासी परिवार को 5 लीटर शराब बनाने की छूट देकर उनके जीवन एवं परिवार के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं आदमी सुधरे अच्छा बने यह नहीं सोच रहे हैं।