बूथ पर जाकर मेहनत करे और लोगों को सरकार की योजनाओं को बताएं-मोहन मरकाम

बूथ पर जाएं मेहनत करें और लोगों से मिलकर सरकार की योजनाओं को बताए,मोहन मरकाम


कार्यकर्ता सम्मेलन में जैजैपुर पहुँचे प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित


जैजैपुर। कार्यकर्ता सम्मेलन में जैजैपुर पहुँचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया ने सम्मेलन में उपस्थित कांग्रेस के संगठन नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किये। इससे पहले कार्यक्रम में पहुँचे नेताओं की स्वागत और राष्ट्रीय गीत के कार्यकर्ता सम्मेलन की सुरवात किया गया। जिसमें नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया ने वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं और नेताओं को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए, सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने का कार्य करे। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को योजना का लाभ दिलाने का कार्य करें जिससे हमारी सरकार की योजनाओं की लाभ राज्य के सभी लोगों को मिले। इसके बाद पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ब्लाक अध्यक्षों से उनके ब्लाक में कितने बूथ,सेक्टर,और जोन के बारे में जानकारी पूछते हुए उन्हें 2013 के विधानसभा चुनाव और 2918 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों को बताते हुए वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को मेहनत करने और बूथ तक जाकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा विधानसभा में आप सब बहुत दावेदार है लेकिन पार्टी किसी एक को ही टिकट देगी। ऐसे में हमे अभी से बूथ पर जाकर मेहनत करने और सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराना है। आज हमारी सरकार में किसान खेती से लाभ कमा रहे है, पहले जो लोग खेती किसानी कार्य पर रुचि नहीं लेते थे। लेकिन आज हमारी सरकार की योजना और किसानों को 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य के चलते हर वर्ष किसानों की संख्या बढ़ रही है। वही प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने अपने संबोधन में भूपेश सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए कार्यकर्ताओं से एक सुर में कहा पिछली बार की गलतियों से सबक लेते हुए हमें एकजुट होकर कार्य करना है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में जैजैपुर विधानसभा के कांग्रेस का विधायक हो और इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो। जैजैपुर स्थित सद्भावना भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव,संसदीय सचिव चंद्रदेव राय,प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी,जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,अनिल चंद्रा,बालेश्वर साहू,बलराम चंद्रा,टेकचंद चंद्रा,उमाशंकर चंद्रा,जनपद पंचायत अध्यक्ष रोशनी चंद्रा,आशा साहू,कुशल कश्यप,अभिषेक स्वर्णकार, नीलम चंद्रा,सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ब्लाक अध्यक्ष ने कराई अपनी ही फजीहत

कार्यक्रम के दौरान जब पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जैजैपुर के ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार चंद्रा से बूथ स्तर पर तैयार की गई कार्यकर्ता और प्रमुखों की सूची मांगी तब ब्लाक अध्यक्ष बगल झांकने लगे। जब दोबारा उनसे सूची मांगने पर ब्लाक अध्यक्ष द्वारा सूची घर मे होने की बात कही। इतने बड़े कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी के सामने ब्लाक अध्यक्ष द्वारा तैयारी के साथ नही आना उनके लापरवाही को दर्शाता है।

75 लाख रुपये की लागत से बनेगा अंबेडकर सामुदायिक भवन

कार्यक्रम के दौरान यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक स्वर्णकार ने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया के नगर में एक भवन सांस्कृतिक भवन की मांग किये। जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री ने 75 लाख रुपये की लागत से नगर पंचायत जैजैपुर में भवन निर्माण की घोषणा किये। आपको बता दे नगर पंचायत जैजैपुर की आबादी एवं शैक्षणिक संस्थानों को देखते हुए कई तरह की आयोजन होता है। ऐसे में कई समय पर भवन की समस्या होती थी। लेकिन अब नए भवन निर्माण की घोषणा के बाद नगर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।