मंत्रियों के अस्पताल भ्रमण के दौरान इलाज के लिए फर्श पर पड़ा दिखा मरीज,पत्नी ने सुनवाई अपनी व्यथा 

बहराइच- प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने की बात कह रहे है लेकिन बहराइच मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल का दौरा करने पहुंचे मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व बलदेव सिंह औलख को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान जमीन पर लेटा मरीज मंत्रियों को दिखा गया। इसको देखकर मंत्री बिफर पड़े। उन्होंने तुरंत मरीज के इलाज की बात कही। साथ ही मंत्री के जाते ही वहाँ से डॉक्टर भी गायब हो गए।
ऐसे में धरती के भगवान की संवेदनहीनता को समझा जा सकता है। मरीज के साथ मौजूद महिला ने बताया कि उसके पति के पैर में परेशानी है। वह जनपद श्रावस्ती के लंगड़ी गूलर गांव से इलाज कराने आयी है। काफी समय बीत जाने के बाद भी उसके पति को किसी डॉक्टर ने नही देखा।जिस पर उन्होंने तुरंत बेहतर इलाज की बात कही, मगर मंत्री जी के बातों को भी जिला अस्पताल के डॉक्टर दरकिनार करते नज़र आये, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को कितनी बेहतर सुविधा मिलती होगी।इस दौरान मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही सुविधाएं और बेहतर बनाने के निर्देश दिए अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। अस्पताल निरीक्षण के दौरान सभी पत्रकारों को सीएमएस कार्यालय के सामने ही रोक दिया गया। किसी पत्रकार को अंदर नहीं जाने दिया गया। इससे पत्रकारों में नाराजगी दिखी। हालांकि पत्रकारों को रोककर अस्पताल की कमियों को छिपाने का पूरा प्रयास किया गया,लेकिन मौके पर तब भी फर्श पर मरीज तड़पता मिल ही गया।