ई रिक्शा चालक से हुए विवाद में माफी मांगने के बाद यूनियन ने किया समझौता

अजीत सिंह
सीतापुर। कांशीराम कालोनी के पास ई रिक्शा चालक से मोहित सिंह नामक युवक के साथ हुए विवाद में,मिल बैठकर हुए आपसी समझौते में युवक द्वारा अपनी ग़लती स्वीकार कर माफी मांगने के बाद,इस शर्त पर समझौता किया गया कि पीड़ित ई रिक्शा चालक के इलाज में खर्च होने वाली धनराशि, और एक दिन की दिहाड़ी मोहित द्वारा ई रिक्शा चालक को उपलब्ध कराई जाएगी! ई~ रिक्शा यूनियन अध्यक्ष पिंदर सिंह सिद्धू ने संगठन पदाधिकारियों की उपस्थिति में इस प्रकरण में समझौते के बाद कहा कि अपने जीवकोपार्जन हेतु सभी को अलग अलग क्षेत्रों में अपनी मेहनत के सहारे परिवार का भरण पोषण करना होता है!क्षेत्र अलग होने के बावजूद हम सभी को इंसानियत के रास्ते पर चल कर समाज के लिए सोंचना होता है!हम सभी का दायित्व है आपस में मिल जुल कर इस तरह की समस्यायों का निपटारा किया जाए।