सरकारी खाते का संचालन कर्ता प्राइवेट सचिव का कर्मचारी विनय इंटिया ग्राम पंचायत में जितना काम हुआ नहीं जितना टेंडर हुआ नहीं उसे ज्यादा अधिक निकाला गया पैसा

रामपुर मथुरा सीतापुर। विकास क्षेत्र के अंतर्गत टेंडर विज्ञापन को लेकर कुछ तथाकथित दलाल जिनकी दलाली के बदौलत जीवन यापन हो रहा है अभी हर हाल ही में इटिया ग्राम पंचायत का पेमेंट कई टेंडर विज्ञापन के नाम के लगे हैं इससे पूर्व भी महीने में टेंडर विज्ञापन लगाए गए हैं एक एक पत्रकार के खाते पर एक एक विज्ञापन के नाम दो दो तीन तीन चार चार बार टेंडर का काम कितना हुआ जो जांच का विषय है विज्ञापन कितना छापा भुगतान किया जा रहा है भुगतान न करने पर सचिव के ऊपर प्रधान के ऊपर फर्जी खबरें छाप कर दबाव बनाया जाता है आखिर यह कब तक चलता रहेगा सरकार का विकास का पैसा अखबार के फार्म पर ना भेज कर सीधे दलाल सेटिंग करके विनय नाम के ऑपरेटर से जो प्राइवेट सभी सचिव लोगों ने कर रखा है वह मनमानी तरीके से कमीशन के चक्कर में फर्जी भुगतान लगाया करता है सभी सचिव लगभग प्रधान लोगों ने डोंगल विनय नाम के व्यक्ति के पास दे रखा है जब यह सरकारी कर्मचारी नहीं है संविदा पर भी नहीं है आखिर तो इसको भुगतान लगाने का अधिकार किसने दिया है जिलाधिकारी सीतापुर जिला पंचायत राज अधिकारी सीतापुर प्रकरण को संज्ञान ले नहीं तो विकास का पैसा सिर्फ टेंडर विज्ञापन में चला जाएगा कई ग्राम पंचायत में देखा जाए तो विज्ञापन के नाम पर टेन्डर के नाम पर भुगतान किया जा रहा है जबकि उस गांव में कितना काम हुआ है यह देखने योग्य एवं जांच करने योग्य है अभी हर हाल ही में विकासखंड रामपुर मथुरा में सात सचिव निलंबित हुए फिर भी सचिव अपनी मनमानी के चलते भुगतान फर्जी तरीके से सेटिंग करके पत्रकारों के खाते पर विज्ञापन टेंडर के नाम पर भुगतान विनय नाम के ऑपरेटर द्वारा लगा रहे हैं। आखिर यह विनय है कौन जो सरकारी खाते का संचालन कर रहा है।