रोटरी क्लब पेशन्स द्वारा शिक्षक दिवस पर किया आयोजन!

रिपोर्टर संजय वाणी

अलीराजपुर रोटरी क्लब पेशन्स जब से अलीराजपुर में गठन किया गया है जिसकी सर्वसम्मति से जया गहलोत को अध्यक्ष एवं पूर्णिमा व्यास को सचिव बनाया गया!

रोटेरियन सदस्यों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम मालवई एवं घौगसा के अलग-अलग फलियों में नन्हे बच्चों को एकत्रित कर पहले उन्हें अपनी मन की बातें पूछी जिसमें कई बच्चों ने पुलिस विभाग किसी ने शिक्षक और एक बालिका ने वन विभाग मैं बड़ी होकर नौकरी करने की बात कही उनसे पूछने पर नन्ही बालिका बोली हम वनों की उपज को सुरक्षित रखेंगे तभी हम भी शुद्ध हवा ले पाएंगे.

पूर्व डीजे पूर्व गजेंद्र नारंग जी के सौजन्य से रोटरी क्लब पैशन अलीराजपुर के रोटेरियन सदस्यों ने सभी बच्चों को बिस्किट चॉकलेट एवं अध्ययन हेतु कॉपी कलम रबड़ आदि का वितरण किया इस अवसर पर रोटेरियन अध्यक्ष जया गहलोत ने कहा हमारा क्लब निरंतर सामाजिक एवं सभी के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करेगा जिसके लिए हमें वरिष्ठ रोटेरियन सदस्यों का लगातार मार्गदर्शन मिलता रहता है उसी के अनुरूप हमें कार्य करना है इस अवसर पर रोटेरियन जया गहलोत, पूर्णिमा व्यास, ज्योति चौकीकर, माया तोमर, निर्मला मायडा, हेमंत सिसोदिया, बृजेश खंडेलवाल आदि सम्मिलित हुए!