ठठिया कस्बा में स्थित श्रीराम मंदिर पर गणेश आरती में उमड़ा जनसैलाब, शामिल हुआ जय मां भवानी ग्रुप 

ठठिया कस्बा में श्री राम मंदिर पर गणेश महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है महोत्सव में प्रातःकालीन बेला में वैदिक मंत्रोच्चारण विधि द्वारा आचार्य पंडित कमलेश अवस्थी के सानिध्य में पूजन एवं आरती का कार्यक्रम, संध्याकालीन बेला में महाआरती का आयोजन होता है । महोत्सव के संध्याकालीन आरती में ठठिया कस्बा एवं आसपास क्षेत्र के लोग इस महाआरती में सम्मिलित होने आते हैं। ठठिया में सक्रिय जय मां भवानी ग्रुप के सदस्य भी प्रतिदिन इस महाआरती में सम्मिलित होते है । जय मां भवानी ग्रुप की अच्छाइयों को देखकर महोत्सव में सर्वदेव जन चेतना समिति द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई। यह ग्रुप लगातार प्रतिदिन अभियान चलाकर क्षेत्र के आसपास के गंदगी का शिकार हुए मंदिरों की सफाई एवं पूजा व्यवस्था की समुचित व्यवस्था कर रहा है। ग्रुप के सदस्यों द्वारा कस्बे में स्थित घरों में खंडित मूर्तियों एवं विसर्जन सामग्री को एकत्रित करने का काम किया जा रहा है। कस्बे में जय मां भवानी ग्रुप का नाम इस समय सभी के जुबां पर है। महोत्सव में आचार्य कमलेश अवस्थी द्वारा जय मां भवानी के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए ऐसे ही सन्मार्ग के रास्ते को अपनाने के लिए प्रेरित किया ।