पिछले दिनों हुई मारपीट में घायल की इलाज के दौरान हुई मौत

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के लवकुश घाट में बीती सोमवार की सुबह तिरहुत नहर में बरसाती लकड़ी छानने को लेकर दो पाटीदारों में जमकर मारपीट हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गैड़ा नट ने अपने सगे भाई नंदान नट और अपने भतीजा असलम नट तथा असलम नट के घर आए उनके बड़े साडू मदन नट उम्र 55 वर्ष जो साठी के सेमरी गांव के निवासी हैं। कुछ दिनों से असलम नट के घर रह रहा था। जो मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद स्थिति को चिंताजनक देखते हुए। डॉ संजय कुमार सिंह आयुष द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर किया गया था। इलाज के दौरान बुधवार को मदन नट की मौत हो गई। घटना की सूचना पर वाल्मीकि नगर थाने के नए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नित्यानंद चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पत्नी सुनीता देवी से उसके पति के मौत के बारे में पूछा गया। पूछे जाने पर पत्नी सुनीता देवी ने बताई कि मेरे पति कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। इसी बीच मे गैड़ा नट ने मेरे पति को मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिये थे। जिसका इलाज के दौरान मेरे पति की मौत हो गई है। वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नित्यानंद चौहान ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल बगहा भेज दिया है। तथा अग्रिम करवाई वाल्मीकि नगर पुलिस द्वारा की जा रही है।