खबर देश की राजधानी दिल्ली से।

जागरूकता अभियान के लिए आमिर सिद्दीकी को शाइनिंग स्टार इंडिया पुरस्कार से नवाज़ा गया।

दिल्ली: ईगल स्पेशिएली एबल्ड राइडर के संस्थापकअमीर सिद्दीकी को 27 अगस्त, 2022 को उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के रॉयल पैलेस में लैविस्टाइल प्रोडक्शन के लवी राज (संस्थापक) और डॉ विजय विराज (प्रबंध निदेशक) द्वारा आयोजित फैशन और अवार्ड शो में इंस्पायरिंग मैन ऑफ द ईयर 2022 से नवाजा गया।

आप को बता दें कि 32-वाट्स क्लियर-एलाइनर्स आधिकारिक स्माइल प्रायोजक है जो स्पष्ट संरेखकों द्वारा वायरलेस दांत संरेखण उपचार प्रदान करता है।

यह शाइनिंग स्टार इंडिया फैशन एंड अवार्ड शो का तीसरा सीजन था जो पिछले दो सीज़न से बड़ा और अधिक शानदार था।

शाइनिंग स्टार इंडिया के मंच पर रांची, कोलकाता, जयपुर, महाराष्ट्र, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली एनसीआर, हरियाणा आदि स्थानों से प्रतिभागी आये थे।

आमिर स्वयं विकलांग होते हुए विकलांगो के जीवन में उल्लेखनीय काम करने और उनके जीवन का बेहतर संस्करण बनने में प्रेरणा देने का कार्य करते है।

सिद्दीकी जागरूकता के लिए रेट्रोफिटेड स्कूटी से 50000 किलोमीटर से अधिक की सवारी कर चुके हैं।

विश्व के इतिहास में पहली बार नेशनल वॉर मेमोरियल्स दिल्ली से रेट्रोफिटेड स्कूटी द्वारा जाकर कारगिल वॉर मेमोरियल में 1998 के युद्ध मे शाहिद हुए सैनिको को श्रधांजलि अर्पित किया।

आमिर सिद्दीकी को दिल्ली चुनाव आयोग की ओर से भी मॉडल बूथ के लिए सम्मानित किया जा चूका है।

कलम का सिपाही मो सुफियान।